वो बच्चे का कटा सिर लेकर मेट्रो स्टेशन पहुँची

रूस में पुलिस

इमेज स्रोत, EPA

रूस की राजधानी मॉस्को में एक महिला के हाथ में कटा हुआ सिर देखे जाने के बाद, उसे बच्चे की हत्या के शक में गिरफ्तार किया गया है.

माना जा रहा है कि ये महिला बच्चे की आया थी और इसने कथित तौर पर बच्चे की हत्या करने के बाद उसके माता-पिता के घर में आग लगा दी.

एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि हिजाब पहने ये महिला मेट्रो स्टेशन के पास एक कटा हुआ सिर अपने हाथ में लिए हुए है.

इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे ज़मीन पर गिराकर काबू में किया.

फ़िलहाल इस महिला की मानसिक स्थिति की जांच के लिए इसे मनोचिकित्सक के पास भेजा गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)