भारतीय दूतावास के पास धमाके, 7 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास हुए धमाकों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.
वहां हुए दो धमाकों में दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ और विस्फोट में इस हमले में शामिल दो आत्मघाती हमलावर और चार बंदूकधारी भी मारे गए हैं.
धमाकों के अलावा गोली चलने की भी ख़बरें हैं.
जनवरी में जलालाबाद में ही पाकिस्तानी कॉंसुलेट पर भी इसी तरह का हमला किया गया था. नंगरहार प्रांत में तालिबान और इसलामिक स्टेट दोनों संगठनों के लड़ाकू सक्रिय हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया.
एक डॉक्टर ने बीबीसी को बताया कि नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हुए इन धमाकों में कम से कम नौ लोग ज़ख़्मी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
शुरुआती ख़बरों में कहा गया था कि धमाके भारतीय वाणिज्य दूतावास के क़रीब हुए हैं. पाकिस्तान का वाणिज्य दूतावास भी पास में ही है.
धमाकों की वजह से दूतावास और आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कम से कम आठ कारें ध्वस्त हो गईं.
बताया जाता है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास हुए ये धमाके आत्मघाती हमले थे.
हमले को देखते हुए आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












