हिलेरी क्लिंटन और डोनल्ड ट्रंप का बड़ा इम्तिहान

अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जारी दौड़ में 11 राज्यों में वोटिंग हो रही है और इसे 'सुपर ट्यूज़डे' का नाम दिया गया है.
रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में आगे चल रहे डोनल्ड ट्रंप कोशिश करेंगे कि उनकी बढ़त जारी रहे जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी सिनेटर टेड क्रूज़ के लिए ज़रूरी होगा कि वो अपने गृह राज्य टेक्सस में जीत हासिल करें.
अगर उन्हें ट्रंप को पछाड़ना है तो सुपर ट्यूज़डे उनके लिए बहुत अहम है.
वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी क्लिंटन के लिए ज़रूरी है कि वो वोटरों को अपनी तरफ़ खीचें क्योंकि बहुत से युवा मतदाता उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से ख़ासे प्रभावित दिख रहे हैं.
अब तक चार राज्यों में प्राइमरी चुनाव या कॉकस बैठकें हो चुकी हैं. इनमें से डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए क्लिंटन ने तीन राज्य जीते हैं, जबकि एक राज्य सैंडर्स के नाम रहा.
वहीं रिपबल्किन पार्टी में ठीक इसी तरह के नतीजे ट्रंप के हक में रहे हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज को एक जगह कामयाबी मिली है.
ऐसे में, अब सबकी नज़रें 'सुपर ट्यूज़डे' यानी महामगंलवार के नतीजों पर टिकी हैं.

इमेज स्रोत, Getty
राष्ट्रपति के चुनाव 8 नवंबर को होंगे.
सर्वेक्षण के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनल्ड ट्रंप फिलहाल आगे निकलते हुए दिख रहे हैं.
वहीं नेबरास्का के सेनेटर बेन सास ने कहा कि वो ट्रंप का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वो 'निराश और दुखी' हैं.
टेड क्रूज़ ने कहा कि सिर्फ़ वही ट्रंप को सुपर ट्यूज़डे में हरा सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












