जब सांसद को समझा गया सफ़ाई कर्मचारी..

ब्रिटेन में काले समुदाय की एक महिला सांसद डॉन बटलर ने कहा कि वो वेस्टमिन्सटर में नस्लवाद का शिकार हुई थीं और उन्हें एक अन्य सांसद ने सफाई वाला समझ लिया था.

डॉन ने बीबीसी रेडियो 5 से कहा कि जब वो केवल सांसदों के लिए बनी लिफ्ट में चढ़ीं, तब एक अन्य सांसद ने उनसे कहा कि 'ये लिफ्ट सफाई कर्मियों के लिए नहीं है.'

ब्रेंट सेंट्रल से चुनी गईं लेबर पार्टी की डॉन ने कहा कि सांसद बनने के बाद से ऐसी कई घटनाएं उनके साथ हो चुकी हैं.

46 वर्षीय डॉन 2005 में सांसद बनी थीं और पिछले साल दोबारा उन्हें चुना गया.

लंदन के पूर्व मेयर केन लिविंगस्टोन ने कहा कि डॉन पिछले साल दोबारा चुनी गई थीं और उनके साथ जो भी हुआ वो बहुत ही हास्यस्पद है.

जमैकाई मूल की डॉन ने अपने साथ हुई नस्लवाद की अन्य घटनाओं के बारे में भी बताया.

उन्होंने कहा, "जब मैं महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए काम करने वाली फॉसेट सोसाइटी के लिए वर्ष 2008 में लिख रही थी तब भी मेरे साथ ऐसी ही घटना हुई थी."

वो कहती हैं, "एक पूर्व मंत्री मेरे पास आए और पूछा कि क्या मुझे सांसदों के लिए बनी छत पर आने का हक है? जिसके जवाब में मैंने कहा कि मैं खुद सांसद हूं. तो उन्होंने कहा कि आजकल तो किसी को भी सांसद बना दिया जाता है."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)