साउथ कैरोलाइना में हिलेरी ने मारी बाज़ी

इमेज स्रोत, AFP
हिलेरी क्लिंटन अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में साउथ कैरोलाइना में जीत गई हैं.
हिलेरी अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से काफ़ी आगे चल रही हैं. उनकी जीत पहले से ही अपेक्षित थी लेकिन इसने 11 राज्यों में अगले सप्ताह होने वाले "सुपर ट्यूज़डे" प्राइमेरी के लिए उनका मनोबल बढ़ा दिया है.
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, "कल यह अभियान राष्ट्रीय हो जाएगा." सैंडर्स ने साउथ कैरोलाइना में अपनी हार स्वीकार कर ली है लेकिन उनका कहना है कि उनका अभियान तो अभी शुरू हुआ है.
आयोवा और नेवादा के बाद हिलेरी की चार चुनावों में यह तीसरी जीत है. न्यू हैंपशायर में उन्हें सैंडर्स से हार का सामना करना पड़ा था.

इमेज स्रोत, Getty
आठ साल पहले हिलेरी साउथ कैरोलाइना के प्राइमेरी में बराक ओबामा से भारी मतों से हार गई थीं.
मतदान ख़त्म होने के बाद उन्होंने समर्थकों को कहा कि इस बार कहानी अलग थी. हिलेरी ने कहा, "आपने संदेश भेज दिया है. अमरीका में जब हम एकजुट होते हैं तो ऐसी कोई बाधा नहीं है जिसे हम तोड़ न सकें."
रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "हमें दोबारा अमरीका को फिर से महान बनाने की ज़रूरत नहीं है. अमरीका की महानता कभी नहीं रुकी है."
एक्जिट पोल के मुताबिक़ साउथ कैरोलाइना में 10 काले मतदाताओं में से आठ ने हिलेरी को समर्थन दिया. यह डेमोकेट्रिक मतदाताओं का एक महत्वपूर्ण तबक़ा है.

इमेज स्रोत, Getty
समीक्षकों के मुताबिक़ वेरमोंट के अनुभवी सीनेटर सैंडर्स को मतदाताओं को लुभाने में संघर्ष करना पड़ रहा है.
उन्होंने हिलेरी को जीत की बधाई दी लेकिन साथ ही कहा कि अब असली मुक़ाबला सुपर ट्यूज़डे को होगा.
उधर रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में अरबपति ट्रंप आगे चल रहे हैं.
उन्होंने बुधवार को नेवादा कॉकस में धमाकेदार जीत दर्ज की और संवाददाताओं का कहना है कि वह निश्चित जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












