बीजिंग में न्यूयॉर्क से भी अधिक अरबपति

इमेज स्रोत, Reuters
बीजिंग न्यूयॉर्क को पछाड़ते हुए सबसे ज़्यादा अरबपतियों वाले शहरों की सूची में अव्वल हो गया है.
चीन की एक कंपनी हुरन की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की राजधानी में ही केवल 100 अरबपति है जबिक न्यूयॉर्क में इनकी संख्या 95 है.

इमेज स्रोत, Reuters
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन का व्यावसायिक केंद्र शंघाई पांचवे स्थान पर है.<link type="page"><caption> </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>
ये कंपनी चीन में अमीरों की आय और संपति पर नज़र रखती है. इस संस्था ने अपनी वार्षिक ग्लोबल रिच लिस्ट में पिछले पांच सालों का आंकलन किया है और अरबपतियों की आय और संपति का अमरीकी डॉलर में मूल्यांकन किया.

इमेज स्रोत, Chetwoods Rex Shutterstock
कंपनी के मुताबिक पहली बार बीजिंग ने न्यूयॉर्क को अरबपतियों की सूची में पीछे छोड़ा है.

इमेज स्रोत, AFP
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल मिलाकर देखा जाए तो चीन में अब अरबपतियों की संख्या ज्यादा है हालांकि पहले 10 अरबपतियों की सूची में अमरीका का ही वर्चस्व है.
चीन में जहां पहले 568 अरबपति थे लेकिन अब उनमें 90 नए जुड़े गए हैं जबकि अमरीका में इनकी संख्या 535 है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












