55 देशों से मार्स चॉकलेट प्रोडक्ट्स वापस

मार्स चॉकलेट

इमेज स्रोत, Getty

चॉकलेट बनानेवाली कंपनी मार्स 55 देशों से अपने चॉकलेट प्रोडक्ट्स वापस ले रही है.

जर्मनी में एक व्यक्ति को मार्स के स्नीकर बार में प्लास्टिक के अंश मिले थे. ये मामला जनवरी का है.

पाया गया कि प्लास्टिक के ये अंश कंपनी के वेख़ैल स्थित प्लांट से आ रहे हैं. ये नीदरलैंडस में है.

एक प्रवक्ता का कहना था कि कंपनी उन्हीं उत्पादों को वापस ले रही है जो उस प्लांट में तैयार हुए थे.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

जिन मुल्कों से मार्स अपने प्रोडक्टस वापस ले रही है वो मुख्यत: यूरोप में हैं.

अमरीकी कंपनी ने फ़िलहाल ये नहीं बताया है कि वापस लिए जाने वाले चॉकलेट उत्पादों की कुल क़ीमत क्या होगी या उनकी तादाद कितनी है.

मार्स का कहना था कि वो कुछ उत्पादों को महज़ एहतियात के मद्देनज़र वापस ले रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)