अमरीका में दावेदारों का तीसरा इम्तिहान

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी शनिवार को तीसरी चुनावी चुनौती का सामना करेंगे.
साउथ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी के दावेदारों में कड़ा मुक़ाबला है.
चुनाव सर्वेक्षणों के मुताबिक़ विवादास्पद उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को सीनेटर टेड क्रूज़ से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं फ़्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश पीछे हैं.
डेमोक्रेट पार्टी में हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स नेवादा में होने वाली पार्टी बैठक में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते दिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
काले और लातिन अमरीकी मूल के वोटर पारंपरिक तौर पर क्लिंटन को समर्थन देते आए हैं, लेकिन युवाओं में सैंडर्स अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








