जापान में शेयर बाज़ार गिरने से हड़कंप

इमेज स्रोत, Getty

शुक्रवार को जापान के शेयर मार्केट में पांच फीसदी की भारी गिरावट से निवेशकों में हड़कंप मच गया.

वैश्विक बाज़ार में उथल पुथल और डॉलर के मुकाबले येन के मज़बूत होने से बड़े निर्यातकों को ज़बरदस्त नुकसान पहुंचा जिससे निकेई 225 में 5.4 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

हालांकि दिन में कुछ सुधार हुआ, फिर भी यह 4.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,952.61 अंकों पर बंद हुआ.

सूचकांक 15,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे, अक्टूबर 2014 के न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया है.

एक दिन पहले ही भारतीय शेयर बाज़ार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी और सेंसेक्स 807 अंकों तक लुढ़क कर 23,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे चला गया था.

विश्व की अर्थव्यवस्था को लेकर पैदा हुई चिंता के बीच लंदन, अमरीका और यूरोप के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.

इमेज स्रोत, Reuters

जानकारों का मानना है कि बुधवार को अमरीका के केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व बैंक की चेयरमैन जानेट येलेन की ओर से धीमी अर्थव्यवस्था के अनुमान जताए जाने के कारण दुनिया भर में निवेशकों के बीच निराशा छा गई.

येलेन का कहना है कि अमरीका में विकास के लिए वित्तीय स्थितियां कम सहायक साबित हुईं, लोगों को निकट भविष्य में ब्याज दरों के दूसरी बार बढ़ने की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

जापान में भी बड़े निवेशक जापानी मुद्रा येन के मुकाबले डॉलर के 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण घबरा गए.

डॉलर के मुकाबले येन के मजबूत होने के कारण जापान के निवेशक हतोत्साहित हो रहे हैं. क्योंकि ऐसा होने से उनके उत्पाद देश से बाहर अधिक महंगे बिकेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)