जर्मनी में दो ट्रेनों की टक्कर, नौ लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
जर्मनी के बवेरिया प्रांत में दो ट्रेनों की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है.
जर्मन अधिकारियों ने कहा है कि इस हादसे में एक सौ अट्ठारह लोग घायल हुए हैं जिनमें अट्ठारह लोगों की हालत गंभीर है.
दुर्घटनाएं रोकने के लिए रेल ट्रैक पर ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम लगा था.

इमेज स्रोत, EPA
जर्मनी के परिवहन मंत्री एलेग्ज़ेंडर डोब्रिन्ट ने कहा है कि ट्रेन हादसे के पीछे तकनीकी गड़बड़ी थी या मानवीय भूल, इसकी जांच की जाएगी.
ट्रेनों के तीन ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डरों में से दो ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं.
दुर्घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
करीब सात सौ इमर्जेंसी कार्यकर्ता, हलिकॉप्टर और एंबुलेंस बचाव कार्य में लगे हुुए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
यह दुर्घटना म्यूनिख़ से 60 किमी दूरी पर बसे दक्षिण-पूर्वी शहर बाटएबलिंग में हुई. यह शहर पर्यटकों में काफ़ी लोकप्रिय है.
पुलिस के प्रवक्ता स्टीफ़न सॉनटैग ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, ''इस इलाक़े में हाल के सालों में हुआ यह सबसे बड़ा हादसा है. घटनास्थल पर इमर्जेंसी डॉक्टर, एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर पहुँच गए हैं.''
उन्होंने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से पहले रोज़ेनहाएम और होल्ज़सेन के बीच हुआ.

इमेज स्रोत, AP
माना जा रहा है कि दोनों रेलगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हुई.
जर्मन मीडिया के मुताबिक़ दुर्घटना के बाद एक ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बे पलट गए.
रिपोर्टों के मुताबिक कार्निवल के कारण छुट्टियां होने की वजह से ट्रेन में बच्चे नहीं थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












