म्यूनिख: चरमपंथी हमले की आशंंका

म्युनिक स्टेशन

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी के म्यूनिख शहर में चरमपंथी हमले की आशंका देखते हुए शहर के पैसिंग और अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों को खाली करा लिया गया है.

पुलिस ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है.

एक अख़बार के मुताबिक़ पुलिस को शक़ है कि कुछ चरमपंथी ग्रुप शहर में हमले कर सकते हैं.

म्युनिक स्टेशन

इमेज स्रोत, EPA

स्टेशनों के इर्द-गिर्द बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है और लोगों से वहां से हटाया जा रहा है.

अधिकारियों ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि उनके पास नए साल की पूर्व संध्या पर हमले की पुख़्ता सूचना है. हालांकि उन्होंने इससे अधिक जानकारी साझा नहीं की है.

ब्रसेल्स में तीन गिरफ्तार

इमेज स्रोत, AP

हालांकि जर्मन मीडिया ने पुलिस के हवाले से कहा है कि उनको यह जानकारी फ्रांस के अधिकारियों से मिली है.

यूरोप के कई शहर पहले से हाईअलर्ट पर हैं. सुरक्षा कारणों से पहले ही यूरोप के कई शहरों में नववर्ष कार्यक्रम या तो रोक दिए गए हैं या उन्हें सीमित कर दिया गया.

वहीं ब्रसेल्स में गुरुवार को तीन लोगों की गिरफ़्तारी के बाद अधिकारियों ने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>