ताइवान: भूकंप से मरने वालों की संख्या 34 हुई

इमेज स्रोत, AFP
ताइवान में शनिवार को आए भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
ताइनान शहर में गिरी 17 मंज़िला इमारत के मलबे में अभी भी 100 से अधिक लोग दबे होने की आशंका है.

इमेज स्रोत, EPA
मलबे से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. ताइवान में शनिवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.
ताइनान में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मलबे में दबे लोगों के परिजनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
इमारत गिरने के बाद यह बात भी सामने आई है कि लागत में बचत के इरादे से इमारत के निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
ताइनान के मेयर विलियम लेइ का कहना है कि पीड़ित लोगों और उनके परिजनों ने क़ानून का उल्लंघन किए जाने की बात कही है लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









