ताइवान में ठंड से 85 लोगों की मौत

दक्षिण एशिया में ज़बरदस्त ठंड

पूर्वी एशिया के कई देश ज़बरदस्त सर्दी की गिरफ्त में हैं और ठंड से ताइवान में कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई है.

ताइवानी मीडिया ने ख़बर दी है कि हफ़्ते के अंत में तामपान तेज़ी से गिरा, जिससे हाइपोथर्मिया यानी अधिक ठंड लगने से और दिल की बीमारी से लोगों की जान गई है. मारे गए लोगों में ज़्यादातर लोग बुज़ुर्ग थे.

ढंड से बंद हवाई अड्डा

इमेज स्रोत, Getty

वहीं, दक्षिण कोरिया में लगभग 60,000 पर्यटक अलग अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. जेजू द्वीप का हवाई अड्डा बंद कर दिए जाने की वजह से वहां छुट्टियां मनाने गए लोग फंसे हुए हैं.

इसके अलावा थाईलैंड, वियतनाम, हांगकांग, दक्षिण चीन और जापान में भी ठंड बढ़ गई है.

बीते रविवार को ताइवान की राजधानी ताईपेई का तापमान गिर कर 4 डिग्री सेल्सियस पंहुच गया. यह पिछले 16 साल का न्यूनतम तापमान है.

दक्षिण एशिया में ज़बरदस्त ठंड

इमेज स्रोत, AFP

हवाई अड्डा बंद होने से हज़ारों सैलानी फंसे हुए हैं.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, हवाई अड्डा बंद होने से हज़ारों सैलानी फंसे हुए हैं.

समाचार एजेंसी एपी को इस शहर के एक अधिकारी ने कहा, "तापमान इतनी तेज़ी से गिरा कि लोगों के शरीर की रक्त प्रवाह प्रणाली उसे सह न सकी."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>