बेंगलुरु की घटना पर तंज़ानिया का कड़ा संदेश

पीड़ित लड़की

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

बेंगलुरु में एक तंज़ानिया की छात्रा से बदसुलूकी के बाद तंज़ानिया ने भारत सरकार तक कड़ा संदेश पहुँचाया है.

दारेस्सलाम स्थित बीबीसी संवाददाता जॉन सोलंबी ने बताया कि तंज़ानिया सरकार ने भारत को बताया कि वह इस घटना से बेहद ग़ुस्सा है.

ऑगस्टीन महिगा

इमेज स्रोत, AFP

रविवार को बेंगलुरु में भीड़ ने तंज़ानिया की छात्रा को पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए. भीड़ ने छात्रा के दोस्तों के साथ भी मारपीट की थी.

तंज़ानिया के विदेशी मामलों के मंत्री ऑगस्टीन महिगा ने वहां की संसद में कहा, "नई दिल्ली स्थित हमारे दूतावास ने भारत सरकार तक हमारा संदेश पहुँचा दिया है कि इस घटना से हम बेहद ग़ुस्सा भी हैं और निराश भी. उसके अलावा दूतावास ने भारत के उन सभी इलाक़ों में सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता करने की ग़ुज़ारिश की है जहां-जहां तंज़ानिया के छात्र रह रहे हैं."

तंज़ानिया सरकार ने भारत से इस घटना की जल्द से जल्द जांच करने और घटना में शामिल लोगों को सज़ा देने की भी गुज़ारिश की है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)