कराची एयरपोर्ट में प्रदर्शन, दो मरे

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई है.
पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के कर्मचारी इसके निजीकरण की योजना का विरोध कर रहे थे.

इमेज स्रोत, Reuters
सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को क़ाबू में करने के लिए आंसू गैस, पानी की बौछार और डंडों का इस्तेमाल किया. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी आशंका है.
कराची के जिन्ना एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस के फ़ायरिंग करने की ख़बर है हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग के आरोप से इनकार किया है.

इमेज स्रोत, EPA
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कामरान फ़ज़ल ने मीडिया को बताया कि घटना स्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए जा रहे हैं जिससे पता चल सके कि फ़ायरिंग कहां से हुई और किसने की.
पाकिस्तान सरकार ने इस साल जुलाई तक एयरलाइंस के आंशिक निजीकरण की योजना बनाई है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने हाल ही में एक क़ानून लागू किया है जिसके तहत एयरलाइंस कर्मचारियों के किसी भी यूनियन गतिविधि में हिस्सा लेने में छह महीने तक रोक लगा दी गई है.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की छवि को हाल के सालों में तगड़ा झटका लगा है.
बदइंतज़ामियों की शिकार हुई ये एयरलाइंस लंबे समय से घाटे में चल रही है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












