काबुल में आत्मघाती हमला, 20 मारे गए

इमेज स्रोत, EPA

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के बीचोंबीच एक बड़ा आत्मघाती धमाका हुआ है.

ये धमाका पुलिस की एक इमारत में हुआ है. उप ग्रहमंत्री आयोब सालांगी के अनुसार इस हमले में 20 लोग मारे गए हैं और 29 अन्य घायल हुए हैं.

इस इमारत में अफ़ग़ान पुलिस के उस युनिट का दफ़्तर है जो तालिबान के ख़िलाफ़ ऑपरेशन करता है.

पिछले महीने काबुल में कई सिलसिलेवार हमले हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)