पठानकोट हमले में भारत ने नए सबूत दिए: शरीफ़

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले के संबंध में भारत ने कुछ नए सबूत दिए हैं और उनका देश इनका सत्यापन कर रहा है ताकि साज़िशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके.

दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के बाद लौटते हुए लंदन में नवाज़ शरीफ़ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इंटरव्यू दिया.

नवाज़ शरीफ़ ने कहा, “पठानकोट हमले पर मुझे भारत से नए सुराग मिले हैं और हम भारत द्वारा दिए सबूतों को देखेंगे और उनकी जाँच करेंगे.”

शरीफ़ ने कहा, “हम इसे छिपा सकते थे या भूल सकते थे, लेकिन हमने कहा है कि हमें सबूत मिले हैं.”

इसी महीने की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले में सात सुरक्षाकर्मी और छह चरमपंथियों की मौत हुई थी.

मोदी और नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, “हम उनकी जाँच और सत्यापन कर रहे हैं. एक बार हम यह काम कर लेंगे तो फिर निश्चित तौर पर आगे बढ़ेंगे. इसके साथ ही हमने एक विशेष जाँच दल भी बनाया है जो भारत जाएगा और अधिक सबूत इकट्ठा करेगा.”

नवाज़ शरीफ़ ने कहा, “मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई थी और उन्होंने षडयंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की पेशकश की थी. हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में जल्द ही लाया जाएगा.”

भारतीय सैनिक

इमेज स्रोत, AP

शरीफ़ ने पठानकोट हमले के बाद चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का वादा किया था, लेकिन माना था कि इन मामलों में प्रगति अक्सर धीमी रहती है.

भारत ने पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन जैश ए मोहम्मद को ज़िम्मेदार ठहराया था और पाकिस्तान को इससे जुड़ी जानकारियां दी थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>