रफ़ाएल सौदा पूरा होने में अभी वक़्त: ओलांद

फ्रांस्वा ओलांद

इमेज स्रोत, AFP

फ्रांस से राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि भारत को 36 लड़ाकू विमानों को बेचने का सौदा पूरा होने में 'अभी वक़्त' लगेगा.

ओलांद भारत के 67वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में तीन दिन की यात्रा पर रविवार को भारत आए हैं.

ओलांद ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत के साथ अरबों रुपए का रफ़ाएल विमान सौदा सही दिशा में है, लेकिन इसमें तकनीकी समस्याएं हैं और इस सौदे को पूरा होने में कुछ वक़्त लगेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल अप्रैल में फ्रांस यात्रा के दौरान रफ़ाएल विमान ख़रीद को लेकर समझौता हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में 36 रफ़ाएल विमानों की तैयार स्थिति में ख़रीद की घोषणा की थी.

इमेज स्रोत, AFP

ओलांद ने कहा कि रफ़ाएल सौदा भारत और फ्रांस दोनों के लिए बेहद अहम है और अगले चार दशक तक ये औद्योगिक और तकनीकी में अभूतपूर्व सहयोग की राह तैयार करेगा.

ओलांद ने मोदी की कूटनीतिक और दृढ़ इच्छाशक्ति की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ने के लिए संकल्पबद्ध हैं.

पिछले दिनों पठानकोट एयरबेस पर चरमपंथ हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से संदिग्धों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की थी.

इस सवाल पर ओलांद ने कहा, "भारत की मुजरिमों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग न्यायसंगत है."

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

जनवरी की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस पर हमले में सात सुरक्षाकर्मी और छह चरमपंथी मारे गए थे.

भारत का आरोप है कि ये चरमपंथी सीमापार पाकिस्तान से आए थे. भारत ने पाकिस्तान सरकार से संदिग्धों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>