पाकिस्तान में ट्विटर के निशाने पर डोभाल

पाक ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है खर्जीडोभालनेक्सस

इमेज स्रोत, KharjiDovalNexus

पाकिस्तान के चारसद्दा में हुए चरमपंथी हमले के बाद से पाकिस्तानी सोशल मीडिया में भारत पर आरोप लग रहे हैं और 'प्रॉक्सी' युद्ध में भारत के शामिल होने की बात कही जा रही है.

ख़र्जीडोभाल नेक्सस (<link type="page"><caption> #KharjiDovalNexus</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/KharjiDovalNexus?src=tren" platform="highweb"/></link>) नाम से ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड में भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जमकर आलोचना हो रही है.

पाक ट्विटर

इमेज स्रोत, twitter

<link type="page"><caption> फ़रहान ख़ान विर्क@farhanvirk, </caption><url href="https://twitter.com/FarhanKVirk" platform="highweb"/></link>कहते हैं, "इस शख़्स (अजीत डोभाल) ने खुले तौर पर कहा कि टीटीपी (तहरीके तालिबान पाकिस्तान) भारत के किराए के लड़ाके हैं और हमारी सरकार ने लाहौर में उसे सम्मानित किया.''

इमेज स्रोत, Twitter

ज़ेनी<link type="page"><caption> @xeny_wasim </caption><url href="https://twitter.com/xeny_wasim" platform="highweb"/></link>ने ट्वीट किया, ''ये अब कोई राजनीतिक बढ़त हासिल करने का मुद्दा नहीं है. पीटीआई, पीएमएलएन या पीपीपी में से किसी को तो इसमें <link type="page"><caption> </caption><url href="https://twitter.com/FarhanKVirk" platform="highweb"/></link>भारतीय सांठगांठ के ख़िलाफ़ बोलना चाहिए.''

पाक ट्विटर

इमेज स्रोत, twitter

इमेज कैप्शन, खर्जीडोभालनेक्सस पर पोस्ट किया गया एक कार्टून

एक तस्वीर में भारतीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का हवाला देते हुए लिखा गया है, "आतंकवादी को आतंकवादी से ही निपटाना पड़ता है."

उसके साथ ही लिखा है, "अगर भारत के सुरक्षा सलाहकार और रक्षामंत्री दोनों ही प्रॉक्सी लड़ाई के समर्थक हैं तो भारत के सुरक्षा सलाहकार शांति के बारे में गंभीर नहीं हो सकते."

पाक ट्विटर

इमेज स्रोत, twitter

ज़ाएद हमीद<link type="page"><caption> @SirZaidHamid ने</caption><url href="https://twitter.com/SirZaidHamid" platform="highweb"/></link> इस ट्रैंडिंग का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा है, "खर्जीडोभालनेक्सस से रॉ को डराने के बाद हमारे साइबर शाहीन जेम्स बॉन्ड को सीधे MI6StopSupportinAltaf से धमका रहे हैं.''

तो <link type="page"><caption> शोएब खट्टक</caption><url href="https://twitter.com/shoaibkhattak61" platform="highweb"/></link> ने लिखा है, " टैररिज़्म के फ़ादर को जगा रहे हो. वो सब पाकिस्तान में आतंक फैलाने में शामिल हैं."

वहीं सुमैरा जमील <link type="page"><caption> @Sumaira Jamil</caption><url href="https://twitter.com/real_sumaira" platform="highweb"/></link> ने लिखा है, ''वे हमारे भविष्य को निशाना बना रहे हैं. हमें उन्हें रोकना चाहिए वरना हमारा भविष्य अंधेरे में चला जाएगा.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>