इस्लामिक स्टेट लड़ाकुओं का कटेगा वेतन

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, AP

ख़ुद को इस्लामिक स्टेट (आईएस) कहने वाले चरमपंथी संगठन ने अपने लड़ाकों और अन्य सदस्यों का मासिक वेतन आधा करने का फ़ैसला किया है.

ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑबज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स' ने आईएस का एक कथित बयान छापा है जिसमें सदस्यों के वेतन काटने की बात कही गई है.

बयान में कहा गया है कि संगठन से जुड़े हर व्यक्ति का वेतन काटा जाएगा चाहे वो किसी भी ओहदे पर हो.

आईएस ने अपने बयान में लिखा है कि यह संगठन असाधारण हालातों से गुज़र रहा है जिसकी वजह से ये क़दम उठाना ज़रूरी हो गया है.

संवाददाताओं के मुताबिक़ आईएस के नियंत्रण वाले तेल संयंत्रों पर लगातार हो रहे हवाई हमलों से उनको हो रहे आर्थिक नुक़सान की वजह से संगठन ने ऐसा फ़ैसला लिया होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>