सीरिया में आईएस ने 400 लोग अग़वा किए

सीरियाई मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि पूर्वी शहर दीर अल ज़ूर में एक हमले के दौरान चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने लगभग 400 आम लोगों का अपहरण कर लिया है.

ये हमला सरकार के नियंत्रण वाले इलाक़े में किया गया.

सीरिया के घटनाक्रम पर ऩजर रखने वाली ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हमले में 85 आम लोग और 50 सीरियाई सैनिक मारे गए.

उधर सरकारी समाचार एजेंसी सना ने ख़बर दी है कि बाघालिए इलाके में 300 आम लोग मारे गए हैं.

सीरियन ऑब्जरवेट्री के मुताबिक़ अग़वा किए गए लोगों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. उसके मुताबिक़ आईएस सरकार समर्थक लड़ाकों के परिवारों को निशाना बना रहा है.

वहीं सीरिया के सरकारी मीडिया का कहना है कि इस्लामिक स्टेट ने दीर अल ज़ूर के पास एक गांव में नरसंहार किया है.

इमेज स्रोत,

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने घेरे गए इलाक़ों में हालात तेज़ी से ख़राब होने की चेतावनी दी है.

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता समनवय कार्यालय के मुताबिक़ इन इलाकों में लगभग दो लाख लोग फंसे हैं.

सीरिया की स्थानीय समिति ने कहा है कि सरकार के नियंत्रण वाले इलाक़ों पर आईएस का हमला शनिवार सुबह शुरू हुआ, जिसका सरकारी बलों ने हवाई हमलों और गोलाबारी से जवाब दिया.

उधर, रूस का कहना है कि वो इलाक़े में फंसे लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री गिरा रहा है. पास के इलाक़ों में रूसी हवाई हमलों की भी ख़बरें हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>