ईरान पर लगे आर्थिक प्रतिबंध ख़त्म

इमेज स्रोत, AP

ईरान पर लगाए गए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.

यह फैसला परमाणु कार्यक्रमों की निगरानी रखने वाली एजेंसी आईएईए की इस बात की पुष्टि के बाद की गई है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रमों को धीमा करने का वादा पूरा किया है.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित घोषणा वियना में मौजूद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुख्यालय में की गई.

अमरीका ने कहा है वो ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध हटा रहा है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडरीके मॉगरीनी ने भी कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि इससे एक बहुत ही मज़बूत संदेश जाएगा कि अग़र राजनीतिक इच्छाशक्ति और दृढ़ता हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल का भी सामना किया जा सकता है.

ईरान पर प्रतिबंध इस संदेह में लगाये गए थे कि वो परमाणु हथियार तैयार करने की कोशिश कर रहा है.

ईरान ने हमेशा इस बात से इंकार किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>