डॉक्टर की दवा कब बेअसर हो जाती है?

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, डेविड रॉबसन
    • पदनाम, बीबीसी फ़्यूचर

डॉक्टर के पास जाने के बाद क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया कि डॉक्टर को कंसल्ट करने का ज़्यादा फ़ायदा नहीं हुआ?

कई शोध ये बताते हैं कि यदि डॉक्टर शिष्टता से मिले और बातचीत करे, तो आप जल्दी स्वस्थ्य हो सकते हैं.

लेकिन यदि डॉक्टर अपनी बात सोच समझकर ध्यानपूर्वक न रखे, तो आपकी तबीयत बिगड़ भी सकती है.

हारवर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर टेड कापचूक कहते हैं, "हर शब्द मायने रखता है, हर नज़र मायने रखती है. ये एक अवसर जैसा है और इसे खोना नहीं चाहिए."

डॉक्टर के बर्ताव और उससे होने वाले असर को स्पष्ट करने के लिए बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के डिस्कवरी प्रोग्राम के प्रेजेंटर ज्यॉफ़ वाट्स ने डॉक्टर मार्क पोर्टर के साथ एक 'रोल-प्ले' किया.

STY37392478आप छुट्टियों में बीमार तो नहीं होते?आप छुट्टियों में बीमार तो नहीं होते?छुट्टियों के दौरान बीमार होने की वजहों पर आई नई जानकारियां.2015-02-17T22:33:05+05:302015-03-03T13:07:02+05:302015-03-03T13:07:02+05:302015-03-03T13:07:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

उन्होंने डॉक्टर को अपने घुटनों की समस्या के बारे में बताया. डॉक्टर पोर्टर ने अपनी आम बातचीत से ऐसा नकारात्मक आभास दिया कि किसी भी मरीज़ का दिल ही बैठ जाए.

डॉक्टर पोर्टर ने शुरुआत में ही मरीज़ को बताया कि उन्हें कुछ बुरी ख़बर बतानी पड़ेगी. उन्होंने कहा, "आपके घुटने ऑस्टियो-आर्थराइटिस के चलते घिस गए हैं. दवाओं से कुछ फ़ायदा तो हो सगता है. लेकिन ये दवाएँ पेट का लाइनिंग को नुकसान पहुँचा सकती हैं."

वाट्स को बाद में ये पता चला कि डॉक्टर की इस तरह की बातों से स्वास्थ्य सुधरने की जगह और ख़राब हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty

जब 'रोल-प्ले' के बाद डॉक्टर पोर्टर से दोबारा बात हुई तो उन्होंने बताया, "मैं जिस तरह से समस्या के बारे बात करता हूं, उससे आपकी अपने घुटनों को लेकर चिंता बढ़ सकती है. आपको लगेगा कि घुटने बर्बाद हो चुके हैं. अब आपका कुछ नहीं हो सकता है. इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी मैं बढ़ा-चढ़ाकर बताता हूँ तो चिंता बढ़नी तो स्वभाविक ही है."

STY37456316ख़ूबसूरती से नुकसान भी होता है!ख़ूबसूरती से नुकसान भी होता है!ख़ूबसूरती से आपको हमेशा फ़ायदा ही नहीं होता, उससे नुकसान भी संभव है.2015-02-21T21:23:36+05:302015-02-25T13:48:42+05:302015-02-25T13:48:42+05:302015-02-25T13:48:42+05:30PUBLISHEDhitopcat2

प्रयोगों से पता चला है कि लोगों को साइड इफेक्ट्स के बारे में चेतावनी देने से मुश्किलें बढ़ जाती हैं. उन्हें उल्टी, थकान, सिर दर्द और दस्त की शिकायत हो सकती है, भले उन्हें ऐसी दवा दी गई हो जिसका कोई साइड इफेक्ट होता ही नहीं है.

मेडिसिन की दुनिया में लंबे समय से प्लेसीबो इफेक्ट की बात होती रही है, यानी अच्छी उम्मीदें लगाने से उपचार. लेकिन इसका दूसरा पहलू भी होता है नोसेबो इफेक्ट, जो कहीं ज़्यादा शक्तिशाली माना जाता है.

वाट्स कहते हैं, "नुकसान पहुंचाना कहीं ज्यादा आसान होता है. ये चिंतित करने वाला भी है क्योंकि नोसेबो का निगेटिव प्रभाव मेडिकल जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है."

विकट परिस्थितियों में ये जानलेवा भी हो सकता है. कई बार तो अनावश्यक सोच भी मौत का सबब बन सकती है.

हालांकि अच्छी ख़बर ये है कि दिमाग और शरीर का कनेक्शन और डॉक्टरों का अच्छा व्यवहार जादुई तरीके से इलाज में लाभकारी भी हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty

एक अध्ययन के मुताबिक अवसाद से पीड़ित मरीज़ को डॉक्टर के सहानुभूतिपूर्वक प्लेसीबो पिल्स देने पर बेहतर परिणाम मिलते हैं. जबकि तटस्थ भाव से दी गई ज्यादा ताकतवर दवाई का भी असर कम ही होता है.

STY37354992डर का असर दिमाग़ पर कितना?डर का असर दिमाग़ पर कितना?भयावह अनुभव या डरावनी घटना की याददाश्त दिमाग से निकाल पाना कितना संभव..2015-02-15T19:27:13+05:302015-02-27T16:50:10+05:302015-02-27T16:59:09+05:302015-02-27T16:59:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कुछ वैज्ञानिक ये भी मानते हैं कि डॉक्टरों को प्लेसीबो इफेक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मरीज़ों को कम दवाएँ दी जाएँ. इनका मानना है कि डॉक्टर-नर्स के बेहतर व्यवहार, प्लेसीबो दवा के इस्तेमाल और मरीज़ का सकारात्मक रवैया घटाई गई दवा के अंतर को पूरा कर सकता है.

एक्सीटर मेडिकल स्कूल के पॉल डायप कहते हैं, "स्व-उपचार एक वास्तविकता है. हम सबमें ऐसी क्षमता होती है जिससे कई स्थितियों में हम खुद का उपचार कर सकते हैं. यह दूसरे लोगों से बातचीत करने से भी सक्रिय होता है."

इमेज स्रोत, Thinkstock

पोर्टर के मुताबिक इलाज के दौरान मरीज़ों के साथ सहानुभूतिपूर्वक बात करने से मरीज पर बेहतर असर पड़ता है. इलाज बताते वक्त अगर चिकित्सक दवा के पॉजिटिव इफेक्ट्स के बारे में बताए, निगेटिव साइड इफेक्ट को कमतर करके बताए, तो असर बेहतर दिखता है.

हारवर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टेड कापचूक कहते हैं, "मैं नहीं मानता कि इससे डॉक्टर और नर्स पर बोझ बढ़ेगा. मेरे ख्याल से इससे उन्हें समझ में आएगा कि वो किस तरह से इलाज का अहम हिस्सा हैं. स्वास्थ्य सेवा में ऐसी जागरुकता की शुरुआत अभी हो ही रही है."

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/future/story/20150309-the-simple-words-that-make-us-ill" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी फ़्यूचर</caption><url href="http://www.bbc.com/future" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>