दुनिया की 17 हैरतअंगेज़ तस्वीरें देखें

इमेज स्रोत, Google Earth

    • Author, कारा सेगेडिन
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

इंग्लैंड में स्थित झीलों के इलाक़े लेक डिस्ट्रिक्ट से लेकर सऊदी अरब के रेगिस्तान तक की ऐसी तस्वीरें शायद आपने पहले नहीं देखी होंगी.

ख़ास अंदाज़ की ये तस्वीरें सैटेलाइट से ली गईं हैं जिनमें अदभुत सफ़ेद रंग धीरे-धीरे स्लेटी रंग में घुलता दिखता है और भूरे-काले रंग की बैकग्राउंड में फ़िरोज़ी रंग अपनी ही छाप छोड़ता दिखता है.

इन तस्वीरों को देखकर आपको लग सकता है कि आप कोई आधुनिक कलाकृति देख रहे हैं. दरअसल ये तस्वीरें पृथ्वी के हज़ारों मील ऊपर से गूगल अर्थ की ली गई तस्वीरें हैं.

जैसे ऊपर की तस्वीर मांसेल आईलैंड्स की है जिस पर कोई इंसानी बसावट नहीं है. यह कनाडाई आकर्टिक द्वीप समूह का हिस्सा है. यह हिरणों के रिज़र्व के लिए भी मशहूर है.

इमेज स्रोत, Google Earth

ये तस्वीर बोलिविया की है.

इमेज स्रोत, Google Earth

समुद्र तल से 21 मीटर नीचे स्थित बास्कुनचेक रूस के आस्ट्राख़ान आबलास्ट में स्थित है.

इमेज स्रोत, Google Earth

ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड से 600 किलोमीटर दूर स्थित है अंडामूका जो दूधिया रंग के पत्थर के ख़नन के लिए मशहूर है.

इमेज स्रोत, Google Earth

किरिबाती द्वीप समूह 33 समुद्री चट्टानों और कोरल रीफ़ का देश है.

इमेज स्रोत, Google Earth

यह स्पेन के स्टेपा में ओलिव के पेड़ों के झुंड की तस्वीरे है.

इमेज स्रोत, Google Earth

सऊदी अरब के अल-हासा में प्राचीन काल से मानव बसे हुए हैं. यहां प्राकृतिक तौर पर पानी के चश्में मौजूद हैं.

इमेज स्रोत, Google Earth

ये तस्वीर मैक्सिको के बाजा कैलिफ़ोर्निया स्थित गुअरेरो नेग्रो की है. यहां स्थित नमकीन पानी की झील प्रवासी ग्रे व्हेल्स को आकर्षित करती है.

इमेज स्रोत, Google Earth

ये तस्वीर माउरीतानिया के बाउटिलमिट के रेगिस्तान की है.

इमेज स्रोत, Google Earth

न्यूज़ीलैंड के काईकोउरा प्रायद्वीप की तस्वीर देखिए. यहां लोग व्हेल्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

इमेज स्रोत, Google Earth

यह इलाक़ा इंग्लैंड के सबसे ख़ूबसूरत इलाकों में से एक है. लेक डिस्ट्रिक्ट प्राकृतिक ख़ूबसूरती के लिए मशहूर है.

इमेज स्रोत, Google Earth

दुनिया की सबसे लंबी पर्वतश्रृंखलाओं में से एक एंडीज की तस्वीर कुछ ऐसी भी नज़र आ सकती है. क्या आपने कभी ऐसा सोचा था.

इमेज स्रोत, Google Earth

पिको डेल टाइड स्पेन का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है. टेनेराइफ़ में स्थित 3,718 मीटर की ऊंचाई वाला ज्वालामुखी स्पेन का सबसे ऊंचा स्थानों में शुमार है.

इमेज स्रोत, Google Earth

मेडागास्कर का महाजांजा लोकप्रिय टूरिस्ट जगह है.

इमेज स्रोत, Google Earth

यह तस्वीर तवालु के लाफ़ांगा में नुकुफेताउ द्वीप की है.

इमेज स्रोत, Google Earth

ये तस्वीर नेपाल के शहर लुकला के पास गांव चौरीखारका की है. ये एवरेस्ट के रास्ते जाने वाले पर्वातारोहियों का लोकप्रिय ठिकाना है.

इमेज स्रोत, Google Earth

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गाउलर रेंज़ की झील अक्रामान में एक गहरा खड्डा है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20160108-a-view-of-earth-like-no-other" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>