शेर के सिर पर दांत! देखे हैं कभी

पहाड़ी शेर

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में वन्यजीव अधिकारियों का कहना है कि आइडाहो राज्य में एक ऐसे पहाड़ी शेर को मारा गया है जिसके सिर पर पूरी तरह से विकसित दांत निकले हुए थे.

इस पहाड़ी शेर को बीते साल दिसम्बर में क़ानूनी तौर पर गोली मारी गई थी.

आइडाहो राज्य के वन्य जीव विभाग का कहना है कि शेर के सिर पर दांत होना एक तरह का ट्यूमर हो सकता है.

दूसरी संभावना जताई गई है कि ये शेर गर्भ में जुड़वा रहा होगा और दूसरे शेर की मौत जन्म से पहले गर्भ में ही हो गई होगी.

जीव-विज्ञानियों का कहना है कि उन्होंने इस तरह का मामला इससे पहले कभी नहीं देखा.

इस शेर ने आइडाहो के वेस्टन कस्बे के पास एक कुत्ते पर हमला किया था लेकिन कुत्ता बच गया था.

इस हमले के कुछ घंटे बाद एक शिकारी ने इस शेर को गोली मार दी थी.

क़ानून के मुताबिक जब एक अधिकारी ने शेर के शव का मुआयना किया तो उन्हें शेर के सिर पर दांत नज़र आए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>