हमले के सुरागों पर काम कर रहा है पाकिस्तान

पठानकोट

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि पठानकोट पर चरमपंथी हमले के बारे में वो भारत से मिले ‘'सुरागों’’ पर काम कर रहे हैं.

इससे पहले भारत सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि भारत ने हमले से जुड़े अहम सुराग पाकिस्तान को सौंपे हैं.

पाकिस्तान के चरमपंथी गुट यूनाइटेड जिहादी काउंसिल ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो भारत सरकार के साथ संपर्क में है.

पठानकोट

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान की तरफ़ से ये भी कहा गया है कि सरकार चरमपंथ से असरदार तरीके से निपटने और उसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस बीच भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पठानकोट हमले पर मामला दर्ज कर लिया है.

पठानकोट

इमेज स्रोत, AFP

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हुआ हमला आत्मघाती था जिसका मकसद भारत के रणनीतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाना था.

प्रधानमंत्री ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई थी. इसमें अफ़गानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ और पठानकोट पर चरमपंथी हमले के साथ ही उत्तर पूर्व भारत में भूकंप के बाद की स्थिति पर चर्चा की गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)