पठानकोट: छह चरमपंथी मारे गए

पठानकोट

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, पठानकोट से, बीबीसी संवाददाता

रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर ने मीडिया को बताया कि पठानकोट में अब तक कुल छह चरमपंथी मारे जा चुके हैं.

हलांकि एयरबेस के अंदर अब भी ऑपरेशन जारी है.

एयरबेस को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

दूसरी ओर पठानकोट में कल दो दिनों के बाद आज कुछ दुकानें खुलीं लेकिन अब भी स्थानीय लोग सकते में हैं.

कईयों का मानना है कि पंजाब से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा ना होने की वजह से बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

इमेज स्रोत, AFP

शनिवार को तड़के हुए चरमपंथी हमले में अब तक सात भारतीय सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है और 20 घायल हुए हैं. छह चरमपंथियों की भी मौत हुई है.

इलाके में चरमपंथियों की तलाश के लिए सेना का अभियान शुरू हुए लगभग 60 घंटे से ज़्यादा बीत चुके हैं. चप्पे-चप्पे में भारतीय फौज के जवान गश्त लगा रहे हैं.

सोमवार सुबह 4 बजे के बाद अचानक भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमानों की दो से तीन बार उड़नें की आवाजें भी आईं.

इमेज स्रोत, AFP

पठानकोट एयरबेस उत्तर भारत के सबसे बड़े एयरबेस में से एक है और भारतीय सेना दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी सेना मानी जाती है.

दूसरी ओर यहां सीमा पर कंटीले तारों वाली आठ फुट लंबी दीवारें हैं.

इमेज स्रोत, AP

इन सबके बावजूद जल्दी सफलता के ना मिलने की एक बड़ी वजह तो ये है कि सेना फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. वो चाहती है कि सैन्य अभियान के कारण अपने लोगों के जान-माल का कम से कम नुकसान हो.

दूसरी दिक्कत ये आ रही है कि रात होने के कारण तलाशी अभियान धीमे पड़ गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>