तीन पाकिस्तानी महिलाएँ 'आईएस में शामिल'

इमेज स्रोत,
पाकिस्तान पुलिस के अनुसार लाहौर से लापता हुई तीन महिलाएँ अब चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट की सदस्य बन चुकी हैं.
पाकिस्तान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि लापता महिलाएं अब सीरिया में हैं.
पहले माना जा रहा था कि उनका अपहरण किया गया है.
ये पहला मौका है जब पाकिस्तानी महिलाओं के सामापार कर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की बात सामने आई है.
पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान के गृह मंत्रालय दोनों ने बार बार पाकिस्तान में आई एस की मौजूदगी से इंकार किया है.
बीबीसी संवाददाता शाएमा खलील ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि महिलाएं अपने बच्चों के साथ सीमा पार करके ईरान में दाखिल हुईं और वहां से उन्हें सीरिया ले जाया गया.

इमेज स्रोत,
पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान के गृह मंत्रालय, दोनों ने बार बार पाकिस्तान में आईएस से जुड़े लोगों की मौजूदगी से इंकार किया है.
इसी हफ्ते आतंकवाद निरोधी पुलिस ने आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया और दावा किया था कि उसने लाहौर के पास आईएस के झुकाव वाले एक ग्रुप का पर्दाफाश किया है.
पुलिस के अनुसार जो महिलाएँ सीरिया पहुँची हैं, उनमें से एक लाहौर के एक इस्लामिक केंद्र की प्रिंसिपल हैं. सितंबर में वो अपने चार बच्चों के साथ घर छोड़ कर चली गईं थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












