पाकिस्तानः आत्मघाती धमाके में 22 की मौत

धमाके की फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लाहौर में हुए एक धमाके की फ़ाइल तस्वीर.

पाकिस्तान में ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के मरदान शहर में हुए एक आत्मघाती धमाके में 22 लोग मारे गए हैं और 35 ज़ख़्मी हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक़ शहर के बीचोंबीच दशहरा चौक के नज़दीक़ नेशनल डाटाबेस रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नादरा) के दफ़्तर के गेट पर आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी.

मरदान पुलिस महानिदेशक सईद वज़ीर ने बीबीसी उर्दी के आदिल शाहज़ेब को बताया कि एक सुरक्षा गार्ड ने आत्मघाती हमलावर को बाहर ही रोक दिया था. अगर हमलावर इमारत में दाख़िल हो जाता तो हताहतों की तादाद ज़्यादा भी हो सकती थी.

पाकिस्तान तालिबान से 2014 में अलग हुए धड़े, जमात-ए-अहरार ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

इस गुट ने अन्य हमलों के साथ वाघा सीमा पर 2014 में 50 लोगों की जान लेने वाले विस्फ़ोट की भी ज़िम्मेदारी ली है.

पुलिस महानिदेशक सईद वज़ीर के अनुसार हमले में करीब 12 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>