बीजिंग में पश्चिमी नागरिकों को ख़तरा?

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन और अमरीका की सरकारों ने चीन की राजधानी बीजिंग में क्रिसमस के आसपास पश्चिमी देशों के नागरिकों के लिए संभावित ख़तरे की चेतावनी जारी की है.
ब्रितानी और अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि बीजिंग के सनलिट्वन इलाक़े में संभावित ख़तरे के बारे में उन्हें सूचना मिली है. सनलिट्वन ज़िला अपनी बार और शॉपिंग सेंटर के लिए मशहूर है.
ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस की सरकार ने भी अपने नागरिकों से सतर्क रहने के लिए कहा है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इस अलर्ट का मतलब है कि सनलिट्वन के भीड़भाड़ वाले बाज़ारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है.

इमेज स्रोत, AFP
बीजिंग पुलिस ने कहा है कि शहर के शॉपिंग वाले इलाकों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
येलो अलर्ट चीन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाए गए चार अलर्ट में से एक है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








