सोमालिया में क्रिसमस मनाने पर पाबंदी

इमेज स्रोत, Getty

सोमालिया सरकार ने क्रिसमस का जश्न मनाने पर रोक लगा दी है. सरकार ने चेताया कि इससे देश की मुस्लिम आस्थाओं को ख़तरा हो सकता है.

धार्मिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार यह पर्व 'किसी भी तरह से इस्लाम से जुड़ा हुआ नहीं है.'

सुरक्षाकर्मियों को ऐसे किसी भी जश्न पर नज़र रखने की हिदायत दी गई है.

हालांकि पर्यटकों को अपने घरों में जश्न मनाने की छूट है, लेकिन होटल और सार्वजनिक स्थलों पर इसकी मनाही है.

इमेज स्रोत, EPA

स्थानीय ख़बरों के अनुसार सोमालिया ने वर्षों तक गृहयुद्ध झेला है. इस दौरान कई सोमालियाई विदेशों में बस गए थे, जो अब वापसी के साथ पश्चिमी सांस्कृतिक चीज़ें ला रहे हैं.

सरकार के अनुसार इसे रोकने के लिए यह क़दम उठाया गया है.

सोमालिया ने 2009 में शरिया क़ानून अपनाया था जिसके बाद यहां बड़े स्तर पर क्रिसमस नहीं मनाया जाता.

फिर भी अब तक कुछ जगहों पर क्रिसमस पार्टी होती थीं. अब उनकी संभावना भी ख़त्म हो गई है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>