महिला को पत्थर मार कर मौत की सज़ा ख़त्म

इमेज स्रोत, EPA
श्रीलंका का कहना है कि सऊदी अरब में एक श्रीलंकाई महिला को दी गई पत्थर मार कर मौत की सज़ा को ख़त्म कर दिया गया है.
इस महिला को व्यभिचार के आरोपों में ये सज़ा सुनाई गई थी.
श्रीलंका के विदेश उप मंत्री ने कहा कि उनके देश ने इस सज़ा के ख़िलाफ अपील की थी.
इस मामले में एक श्रीलंकाई पुरूष को भी दोषी क़रार दिया था जिसे 100 कोड़े मारने की सज़ा हुई थी.
श्रीलंकाई मंत्री ने कहा कि महिला को अब पत्थर मार कर मौत की सज़ा नहीं दी जाएगी, बल्कि उसे जेल में रखा जाएगा.
सऊदी अरब के मीडिया में अभी तक इस मामले पर कोई ख़बर नहीं दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/12/m.bbchindi.com" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/12/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/12/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








