जलवायु परिवर्तन पर जल्द समझौते की उम्मीद

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांस की राजधानी पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में दुनियाभर के नेता पर्यावरण को बचाने के लिए मंथन कर रहे हैं.
ग़रीब और अमीर देशों के बीच गतिरोध के बाद फ्रांस के विदेश मंत्री ने एक नया मसौदा पेश किया है.

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरॉन्ग फेब्यूस ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार तक पर्यावरण पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, "सम्मेलन ख़त्म होने से ठीक पहले हम किसी अंतिम समझौते की ओर अब बढ़ सकते हैं. इसी वजह से मैं यह नया मसौदा आपके लिए पेश कर रहा हूं."
उन्होंने सभी को व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठने के लिए कहा.

इमेज स्रोत, AFP
समझौते की उम्मीद में रात भर वार्ताएं चलीं. सम्मेलन में क़रीब 196 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
23 वर्षों से रियो सम्मेलन के बाद कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुए हैं पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












