भारत-पाक विदेश सचिवों की मुलाक़ात अगले महीने

इमेज स्रोत, Thinkstock
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिव अगले महीने मुलाक़ात करेंगे.
इस मुलाक़ात का मकसद समग्र द्विपक्षीय वार्ता और विभिन्न 'वर्किंग ग्रुपों' के बीच बातचीत के लिए तैयारी करना बताया गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने इस संबंध में नेशनल असेम्बली में शुक्रवार को एक विस्तृत बयान दिया है.
सरताज अज़ीज़ का ये बयान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे के बाद आया था.

इमेज स्रोत, AFP
सुषमा स्वराज अफ़ग़ानिस्तान मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 'हार्ट ऑफ़ एशिया' में शामिल होने के लिए बीते दिनों इस्लामाबाद गई थीं जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ से मुलाक़ात की थी.
इस मुलाक़ात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिए तैयार हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








