फ़ोन, आईकार्ड घर भूलने वालों के लिए 7 नुस्खे

इमेज स्रोत, SPL
क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप सुबह दफ़्तर के लिेए लेट हो रहे हों, और आपका आईकार्ड, पर्स या मोबाइल घर पर छूट जाए?
या फिर, केवल आपके छोटे बच्चे, दादी मां या घर के किसी अन्य सदस्य को ही ये पता हो कि आपकी ये चीज़ें कहाँ हैं?
दरअसल ये सब उन लोगों के साथ होता है जो अपने समय का ठीक ढंग से हिसाब नहीं रख पाते. ऐसे में आपको ये लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए.
<link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> ने सवाल-जवाब की वेबसाइट क्योरा पर यही जानने की कोशिश की कि कुछ लोग किस तरह से व्यवस्थित रहते हैं और खासा समय बचा लेते हैं.
समय बचाने की 7 तरकीबें
1. टालमटोल से मुक्ति, आउटपुट तीन गुना: डिज़ाइनर और उद्यमी मारियस उरसाशे मानते हैं कि समय से सोने, खाने और अभ्यास से आप अपना आउटपुट तीन गुना बढ़ा सकते हैं.
मारियस कहते हैं, "टालमटोल के रवैए से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर उपाय पूरे विशालकाय काम को एक झटके में करना नहीं है. बल्कि, ये लक्ष्य तय करना है कि पांच मिनट का समय देकर उस काम को शुरू किया जाए. अकसर आप पाएँगे कि ये 5 मिनट कहीं आगे बढ़ जाएँगे, लेकिन विशालकाय काम का भय दिमाग से निकल जाएगा."

इमेज स्रोत, Getty
2. जीनियस हैं तब भी सब कुछ लिखें: मारियस के मुताबिक कोई भी इंसान हर बात याद नहीं रख सकता. वे कहते हैं, "आप जीनियस भी हों, तो भी सब कुछ याद नहीं रख सकते. लिहाज़ा आप अपने कामों की सूची नोटबुक या फिर फ़ोन की टू-डू-लिस्ट में लिख लें."
3. सुबह दिन प्लान कर लें: क्योरा पर आने वाले ज्यादातर पेशेवरों की राय के उलट मारियस ऑनलाइन टूल्स पर ज्यादा भरोसा नहीं करते. वो कहते हैं, "आपको अनुशासन अपनाना होगा. मैं दो काम करता हूँ - सुबह सुबह दिन भर की योजना बनाता हूँ और उसे नोटबुक में दर्ज कर लेता हूँ. इससे मैं बौखलाने से बच जाता हूँ और मेरी प्राथमिकताएं तय हो जाती हैं. पहले ज़रूरी काम ही करें और यूज़लेस कामों को छोड़ दें. ऐसा करने से मेरे तो कई घंटे बच जाते हैं."

इमेज स्रोत, PA
4. ऑनलाइन टूल्स से फ़ायदा: कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रहे जून हे कई ऑनलाइन टूल्स को फायदेमंद मानते हैं. टाइमर के लिए वे चीनी साफ़्टवेयर 'आईफ़ू' का इस्तेमाल करते हैं. ये टूल उनके पीसी स्क्रीन पर समय समय पर सूचनाएं देता रहता है.
वे 'एवरनोट' को ज़रूरी बातें नोट करने के लिए और गूगल क्रोम का एड-ऑन टूल 'स्टेफोक्सड' का भी इस्तेमाल करते हैं. इसके ज़रिए आप निश्चित समय तक कुछ निश्चित वेबसाइटों की ही खोलते हैं. वो कहते हैं, "मैं पहले बुकमार्क्स का इस्तेमाल करता था, लेकिन उससे वेबसाइटें गायब हो जाती थीं, अब ऐसा नहीं होता. और मैं सुबह जीमेल भी नहीं खोलता ताकि मेरा ध्यान न भटके और मैं ज़रूरी काम पहले ख़त्म करता हूँ."
5. इनबॉक्स के नियम तय करें: जान लूस्ट्रो सलाह देती हैं कि आपको अपना इनबॉक्स समय समय पर खाली करते रहना चाहिए. वे कहती हैं, "कम अहम ईमेल मसलन - न्यूज़ लेटर्स, ब्लॉग अपडेट इत्यादि अपने आप बाद में पढ़ने वाली सामाग्री के फ़ोलडर में सीधे चले जाने चाहिए. इससे व्यस्त पलों में आपको मेल या ऐसे अपडेट पढ़ने का लालच नहीं होगा.

इमेज स्रोत, AP
लूस्ट्रो कहती हैं, "आपको मेल डिलिट करने, फारवर्ड करने और ऑटोमेटेड रिस्पांस के तरीकों को भी अपनाना चाहिए. उन मेल्स का सब्सक्रिप्शन बंद करें जिन्हें आप नियमित तौर पर बिना पढ़े ही डिलीट कर देते हैं."
6. दिनचर्या को अपने मुताबिक व्यवस्थित करें: स्वरोज़गार कर रहे जर्मन पेशेवर बर्नहार्ड ग्रैबोस्की के मुताबिक घर और दफ़्तर के कामकाज को अपने ढंग से व्यवस्थित करना भी फ़ायेदमंद है. वो उदाहरण देते हुए बताते हैं, "स्नान करने से पहले कपड़े वाशिंग मशीन में डाल दें. स्नान के बाद धुले कपड़ों को ड्रायर में लगा दें और दूसरे कपड़ों को धोने के लिए डालना दें. नाश्ता करने के बाद ड्रायर से कपड़ों को निकालें और दूसरा सेट डाल दें."
ग्रैबोस्की के अनुसार दिन की बेहतरीन शुरुआत करें और काम को सही क्रम में करने से आप काफी समय बचा सकते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
7. घर में खाली हाथ न टहलें: ग्रैबोस्की की दूसरी सलाह भी बेहद महत्वपूर्ण है.
वो कहते हैं, "घर के अंदर कभी खाली हाथ नहीं टहलना चाहिए. घरों के अंदर कई सामान अव्यवस्थित पड़ा होता है जिसको उसकी सही जगह या किसी दूसरी जगह रखने की ज़रूरत होती है. आप जब भी उठें तो कुछ सामान को उसकी उपयुक्त जगह पर रखने की कोशिश करें. इससे आप छोटे मोटे कामों में ख़र्च होने वाले समय की बचत कर सकते हैं."
(क्योरा पर जवाब देने वालों को साइट की नीति के तहत वास्तविक नाम देना होता है. गुणवत्ता और वैधता को सुनिश्चित करने के लिए क्योरा विशेषज्ञों से उनके क्षेत्र के कुछ सवाल पूछता है.)
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150417-ten-life-altering-time-hacks" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












