अमरीकियों को डराया नहीं जा सकता: ओबामा

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि कैलिफ़ोर्निया गोलीकांड से ‘अमरीकियों को नहीं डराया जा सकता’.
अपने साप्ताहिक रेडियो संदेश में ओबामा ने कहा कि जिस दंपत्ति ने सैन बर्नार्डिनो में गोलीकांड को अंजाम दिया उन्हें इसके लिए कट्टरपंथी बनाया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
ओबामा ने कहा, ‘हम मज़बूत हैं और हममें डटे रहने की ताक़त है.’
उन्होंने कहा, "हमें पता है कि आईएस और दूसरे चरमपंथी संगठन दुनिया भर में और हमारे देश में लोगों को हिंसात्मक वारदात के लिए उकसा रहे हैं. सरकार, क़ानून लागू करने वाली एजेंसियाँ, सामुदायिक और धार्मिक नेताओं को साथ मिलकर लोगों को इन घृणात्मक विचारधाराओं का शिकार होने से बचाने की ज़रूरत है."

इमेज स्रोत, AP
28 साल के सैयद रिज़वान फ़ारूक और उनकी पत्नी 27 वर्षीय तशफ़ीन मलिक के हमले में 14 लोग मारे गए थे.
दोनों बाद में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारे गए. सैयद रिज़वान अमरीकी नागरिक थे और सरकार के मुताबिक़ उनकी पत्नी पाकिस्तानी नागरिक थीं और उन्हें पाकिस्तान से वीज़ा दिया गया था.
जांच एजेंसी एफ़बीआई इसे ‘आतंकवादी कार्रवाई’ मानते हुए अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.

इमेज स्रोत, KTTV via AP
उधर, शनिवार को इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि उसके दो समर्थकों ने कैलिफ़ोर्निया के सोशल सर्विस सेंटर पर हमला किया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












