ब्रिटेन: सीरिया के ख़िलाफ़ हमलों के मुद्दे पर वोटिंग

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमलों को इराक़ के बाद सीरिया में भी करने की पेशकश अपने कैबिनेट के सामने रखेंगे.
संभावना है कि उन्हें कैबिनेट का समर्थन मिल जाएगा लेकिन उसके बाद ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में इस मुद्दे पर लंबी बहस होगी जिसके बाद सांसद इस पर वोटिंग करेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने साफ़ किया है कि 'ज्यादातर सांसद'' हवाई हमलों के पक्ष में हैं, क्योंकि वे मानते हैं कि ऐसा करना सही है और यह देश हित में है.'
कैमरन ने ये भी दोहराया कि बहस लंबी चलेगी और इसमें हर पहलू पर गौर किया जाएगा. सांसद उनसे सवाल जवाब भी कर सकेंगे.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन सीरिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई नहीं चाहते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
उनका ये भी मानना है कि इस मुद्दे पर बहस दो दिनों की होनी चाहिए थी.
लेकिन उन्होंने अपने पार्टी के सांसदों को इस मामले में अपनी मर्ज़ी से वोट डालने का अधिकार दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












