सीरिया: हवाई हमलों में 18 लोग मारे गए

इदलिब में हमला

सीरिया के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक़ सीरिया में हुए हवाई हमलों में कम से कम 18 आम लोगों की मौत हो गई है.

उनका मानना है कि ये मौतें रूसी हवाई हमलों में हुईं.

इदलिब प्रांत के अरिहा शहर में हुए हमलों में कई विद्रोही लड़ाकों के भी मारे जाने की खबरें मिल रही हैं.

अरिहा शहर पर इस्लामी चरमपंथी विद्रोही गुटों के गठबंधन 'आर्मी ऑफ कॉन्क्वेस्ट' का कब्ज़ा है.

सीरिया में हवाई हमले

इमेज स्रोत, Reuters

इस गठबंधन ने इस साल की शुरुआत में इदलिब प्रांत में कब्ज़ा कर लिया था.

इदलिब पर विद्रोही गुटों के कब्ज़े से राष्ट्रपति बशर अल असद के गढ़ के लिए ख़तरा पैदा हो गया था जिसके बाद रूस ने सीरिया में हवाई हमले शुरू किए हैं.

सीरिया के गृह युद्ध में सरकारी सेना, असद का विरोध कर रहे विद्रोही गुट और सीरिया-इराक में सक्रिय इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट लड़ रहे हैं.

पश्चिमी देशों का गठबंधन भी सीरिया में सक्रिय है. फ्रांस और रूस ने भी सीरिया में हवाई हमले शुरू किए हैं. हालांकि पश्चिमी देश सीरिया में रूस के दख़ल का विरोध कर रहे हैं.

बशर-अल-असद

इमेज स्रोत, AFP

पश्चिमी देश सीरिया के गृह युद्ध का राजनीतिक हल निकालने के लिए राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाने के पक्ष में हैं.

असद को लेकर रूस और अन्य देशों के बीच मतभेद बना हुआ है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>