रूस ने सीरिया में दागी क्रूज़ मिसाइलें

रूसी मिसाइल

इमेज स्रोत, EPA

रूस का कहना है कि उसने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बमबारी तेज़ कर दी है.

इस समय रूस के 69 लड़ाकू विमान सीरिया में बमबारी कर रहे हैं.

लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि मौजूदा हवाई हमले कथित इस्लामिक स्टेट को हराने के लिए काफ़ी नहीं हैं.

रूसी बमबारी

इमेज स्रोत, AFP

रूस ने लगातार चौथे दिन सीरिया में क्रूज़ मिसाइलें भी दागी हैं. लंबी दूरी की ये मिसाइले कैस्पियन सागर स्थित युद्ध पोतों से दागी गई हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ कुछ मिसाइलें सामरिक रूप से अहम दीर-अल-ज़ूर पर भी गिरी हैं.

इस्लामिक स्टेट के क़ब्जे वाले पूर्वी सीरिया का ये शहर स्वघोषित राजधानी रक़्क़ा और इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े वाले इराक़ी क्षेत्र के मध्य में आता है.

ये क्षेत्र तेल संसाधन संपन्न भी है.

रूसी युद्धक जहाज

रूसी सेना का कहना है कि शुक्रवार को रक़्क़ा, इदलिब और अलेप्पो प्रांतों में दाग़ी गई 18 क्रूज़ मिसाइलों ने सात ठिकानों को तबाह कर दिया.

अमरीकी केंद्रीय कमांड के प्रवक्ता कर्नल पेट्रिक रॉयडर का कहना है कि रूस के हालिया दिनों के हमले इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर ही हुए हैं और संगठन के तेल ढांचे को निशाना बनाया गया है.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस के अधिकतर हमले सीरियाई विपक्षी विद्रोहियों पर ही हुए हैं.

रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चार दिनों की बमबारी में सौ से अधिक क्रूज़ मिसाइलें दागी गई हैं और इस्लामिक स्टेट के 800 से अधिक ठिकाने तबाह किए गए हैं.

राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि रूस को अभी भी बहुत काम करना है. उनका कहना है कि हमलों के अगले चरण में वांछित नतीजे मिल सकते हैं.

रूसी हमले

इमेज स्रोत, RIA Novosti

हालांकि राष्ट्रपति के प्रवक्ता के बीबीसी से कहा है कि सीरिया में ज़मीनी सेना भेजने की कोई योजना नहीं है.

रूस सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में हवाई हमले कर रहा है.

इस्लामिक स्टेट ने मिस्र के सिनाई क्षेत्र में एक रूसी विमान को बम से उड़ा दिया था. इस हमले में मारे गए 224 लोगों में से अधिकतर रूसी थे.

बीते शुक्रवार को फ़्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार हमलों की ज़िम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट ने ली है. इन हमलों में मरने वालों की तादाद 130 हो गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>