आईएस के ठिकानों पर रूस और फ्रांस के हमले

इमेज स्रोत, Getty
सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर रूस और फ्रांस ने हवाई हमले किए हैं.
दोनों देशों ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अपने सैन्य हमलों को तेज़ किया है.
रूसी रक्षा मंत्री सेरगेई शोइगु ने बताया कि हमलों में इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक्का को निशाना बनाया गया.
पिछले महीने एक रूसी विमान को मिस्र के सिनाई में बम से मार गिराए जाने की पुष्टि होने के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आईएस को 'तत्काल प्रतिशोध' की चेतावनी दी थी.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने भूमध्य सागर में रूसी नौसेना को आदेश दिया है कि वो फ्रांसीसी पोतों के साथ संपर्क में रहे और उन्हें अपना सहयोगी समझे.
पेरिस में पिछले हफ्ते हुए चरमपंथी हमलों के बाद फ्रांस ने आईएस के ठिकानों पर हमले तेज़ कर दिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








