कसीनो के 5 सीक्रेट जो कोई नहीं बताएगा

कैसिनो

इमेज स्रोत, Thinkstock

    • Author, लिंडसे गैलोवे
    • पदनाम, आर्ट एंड आर्किटेक्चर

कसीनो, लक्ज़री होटल, जुआ, नाइट पार्टी का नाम लेते ही ज़ेहन में अमरीका के लास वेगास शहर का नाम पहले आता है.

ये आश्चर्यों से भरा शहर है, जहाँ कहावत है - “वेगास में जो कुछ होता है, वेगास में ही रहता है (यानी पर्दे के पीछे).”

ख़ासकर जब बात कसीनो में जीतने की हो, तब कोई हैरानी की बात नहीं कि इस शहर के कई राज़ हैं.

सवाल और जवाब की इंटरनेट साइट क्वोरा डॉटकॉम पर कुछ लोगों ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए कसीनो के बारे में वो पांच बातें बताईं जो आम तौर पर कोई नहीं बताता.

कसीनो के 5 सीक्रेट्स

शराब पीकर हार पक्की

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Thinkstock

कई यात्री वेगास में जुआ खेलने के साथ मुफ़्त में परोसी गई बेहतरीन शराब को वाजिब सहूलियत मानते हैं. जुआ खेलते हुए लोगों को शराब पिलाना इन जुआघरों की सोची समझी रणनीति है.

नेवाडा में पले-बढ़े जॉन मिक्सन कहते हैं, “शराब के पैग आपके फैसलों और सोचने की शक्ति में बाधा पैदा करेंगे. अगर आप यहां जीतने आए हैं, तो आपको नशे के बिना जुआ खेलना होगा.”

जुआघरों का दबदबा

क्वोरा डॉटकॉम पर जवाब देने वालों ने बार-बार कहा कि हर गेम में जुआघर कुछ न कुछ फ़ायदे की स्थिति में रहते हैं- लेकिन ये अलग-अलग तरह से होता है.

मकाऊ कैसिनो

इमेज स्रोत, Reuters

कैलिफ़ोर्निया के सॉफ्टवेयर इंजीनियर इलिया वेगमैन और लास वेगास के होटल प्रबंधक जेन सेंग मानते हैं कि लोकप्रिय टेबल गेम्स में 'रुलेट' को जीतना सबसे मुश्किल है. डबल ज़ीरो 'रुलेट' व्हील्स गेम में जुआघर लगभग पांच प्रतिशत फ़ायदे की स्थिति में होते हैं.

मिक्सन कहते हैं कि लास वेगास के छोटे जुआघरों के गेम अपेक्षाकृत कुछ आसान होते हैं, क्योंकि वे सबसे अच्छे डीलर को बनाए रखने का जोखिम नहीं उठा सकते.

लास वेगास के निवासी डॉन डॉसन कहते हैं, “लाइव पोकर को छोड़कर बाकी सभी गेम्स में जुआघर लाभ की स्थिति में होते हैं. ये एकमात्र गेम है जिसमें कसीनो सीधे खिलाड़ियों से पैसा नहीं लेते हैं. ये एकदम आप और आपके कौशल पर निर्भर है कि आप कितना जीतते या हारते हैं.”

गुमराह करने का प्लान

कैसिनो

इमेज स्रोत, Getty

कसीनो में घुसने के बाद आपको अपना रास्ता खुद तलाशना होता है और ये काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

वेगमैन कहते हैं, “कसीनो के फ़्लोर इस तरह से डिज़ाइन किए जाते हैं कि बाहर का रास्ता आसान न हो. कसीनो में आप इसलिए खो जाते हैं, क्योंकि जुआघर चाहता है कि आप खो जाएँ. फिर इससे पहले कि आप कुछ सोच पाएँ, आप खाली मशीन पर सीट पाते हैं और जुए में डूबते हुए कुछ रकम दांव पर लगा देते हैं.”

कसीनो में घड़ियां नहीं होती

जुआघर चाहते हैं कि आप खोए रहें, और इसीलिए कसीनो में आपको कोई कोई घड़ी नहीं नज़र आएगी.

लास वेगास निवासी गैरिक साइटो कहते हैं, “वे नहीं चाहते कि आप कहें- मुझे देर हो रही है - बहुत हुआ, चलें. जितनी देर आप खेलेंगे, उतनी ही संभावना है कि आप पैसा गंवाएंगे.”

जीतो और निकलो

ब्लैकजैक

इमेज स्रोत, Thinkstock

क्वोरा डॉटकॉम पर जवाब देने वाले लगभग हर व्यक्ति का मानना था कि पैसे जीतकर घर ले जाने का एकमात्र तरीका यही है कि यदि कोई बाज़ी जीत जाएं तो खेल बंद करें और निकल चलें.

मिक्सन कहते हैं, “आप जितनी देर वेगास में रहेंगे संभवत: कुल मिलाकर एक या दो बार जीतेंगे, यदि आप जीतें तो बस उठें और बाहर निकल जाएं. अगर आप ऐसा नहीं करते तो निश्चित ही आप ब्याज़ समेत सारी रकम वहीं गंवा बैठेंगे.”

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहां पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/feature/20130919-what-las-vegas-casinos-wont-tell-you-about-gambling" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>