दुनिया के 8 नए अत्याधुनिक हवाई अड्डे

इमेज स्रोत, Safdie Architects
दुनिया के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर एक नज़र. इन हवाई अड्डों की सालाना यात्री क्षमता लाखों में नहीं करोड़ों में है.
इनका आर्किटेक्चर मंत्रमुग्ध कर देने वाला है और सुविधाएं अत्याधुनिक हैं.
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट
इसके आर्किटेक्ट हैं मॉंट्रियल में मशहूर हैबिटाट 67 हाउसिंग कॉम्पलैक्स को डिज़ाइन करने वाले मोशे सेफ्डी.
इसका निर्माण दिसंबर 2014 में शुरू हुआ.
इसमें फॉरेस्ट वैली, ज्वैल गार्डन और 130 फ़ुट ऊंचा झरना होगा. 1.34 लाख वर्ग मीटर शीशे के गुंबद में पेड़ होंगे और वो भी कई प्रकार के.
इसका निर्माण 2018 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यात्री ज्वैल कॉम्पलैक्स से होकर मौजूदा टर्मिनल्स तक पहुंचेंगे. साथ ही होंगी शॉपिंग और खाने-पीने की दुकानें.
मेक्सिको सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Foster and Partners
सितंबर 2014 में ब्रिटेन की आर्किटेक्चर कंपनी फ़ोस्टर एंड पार्टनर्स को इसे डिजाइन करने का ठेका मिला.
साल 2018 में जब यह बनकर तैयार होगा तो दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.
लगभग 5.55 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में फैले इस हवाई अड्डे के लिए ढाँचा पहले से तैयार किया गया है. नई इमारत में सौर ऊर्जा का पर्याप्त इस्तेमाल होगा.
मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Robert Polidori and SOM
इस एयरपोर्ट का डिज़ाइन मयूरपंख की आकृति का है. यह भारत का सबसे आधुनिक और भव्य एयरपोर्ट टर्मिनल है.
इसका उद्घाटन फ़रवरी 2014 में हुआ था. इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में गार्डन और फाउंटेन के साथ मल्टीलेवल कार पार्किंग भी है.
चीन में शेनझेन बाइयुन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Archivio Fuksas
मधुमक्खी के छत्ते की आकृति के इस एयरपोर्ट का उद्घाटन साल 2013 के आख़िरी में हुआ.
स्टूडियो फ़ुकसास ने इसे डिजाइन किया था.
आर्किटेक्ट्स इस डिज़ाइन की कुछ इस तरह व्याख्या करते हैं, “एक मछली जो सांस लेती है और अपनी बाहरी रचना बदलती रहती है, भावनाओं का जश्न मनाने के लिए पक्षी का रूप ले लेती है.”
टर्मिनल के अंदर की साज-सज्जा तो और भी बेहतरीन है.
चीन में चोंगकिंग जियांगबेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, ADPI
आर्किटेक्चर डिज़ाइन कंपनी एडीपीआई ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की अपनी योजना में हरियाली का भरपूर खयाल रखा है.
इसके दो हिस्से चोंककिंग की दो नदियों का प्रतिरूप हैं.
इसका ढांचा पार्क के बीचों-बीच खड़ा किया गया है. पूरा हो जाने के बाद इस टर्मिनल की सालाना क्षमता 5.5 करोड़ यात्रियों की होगी.
इसे दुनिया के 15 सबसे बड़े हवाई अड्डों में शुमार किया गया है.
रूस का पुलकोवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Grimshaw
सेंट पीटर्सबर्ग स्थित इस एयरपोर्ट को डिजाइन किया है ग्रिमशॉ आर्किटेक्ट्स ने.
अंदर से देखने पर इसके मेटल पैनल शहर के चर्चों के रपटीले घुमावदार डिजाइनों की याद दिलाते हैं.
इसे फ़रवरी 2014 में यात्रियों के लिए खोला गया था. अभी इसके दूसरे और तीसरे चरण का काम पूरा होना बाक़ी है.
निर्माण पूरा होने पर हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 1.7 करोड़ यात्रियों की होगी.
तुर्की में इस्तांबुल का नया एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Grimshaw and Nordic Office
ग्रीमशॉ और उनकी टीम को इस्तांबुल में छह रनवे का एयरपोर्ट 2019 तक तैयार करना है.
इस हवाई अड्डे की शुरुआती सालाना क्षमता 9 करोड़ यात्रियों की होगी.
एक बार पूरा होने के बाद हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाकर 15 करोड़ यात्री करने की योजना है.
आर्किटेक्ट्स का कहना है, “यह एक छत के नीचे दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.”
ग्रीमशॉ के साथ मिलकर काम कर रहे हेप्टिक के निदेशक टॉमस स्टोकी का दावा है, “हमने स्थानीय रंगों और पैटर्न से प्रेरणा ली है. तुर्की के परंपरागत आर्किटेक्चर को भी ध्यान में रखा गया है.”
जापान का माउंट फ़ुजी शिज़ुओका एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Shigeru Ban
माउंट फ़ुजी की तलहटी में ये हवाई अड्डा शिगेरु बान के डिज़ाइन पर बन रहा है.
पहाड़ों से घिरे इस एयरपोर्ट पर यहां के चाय बागानों की भी कुछ झलक देखने को मिलेगी.
साथ ही जापान की परंपरागत वास्तुकला को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहां पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/culture/story/20150119-the-most-spectacular-new-airports" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कल्चर</caption><url href="http://www.bbc.com/culture" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












