इसराइली सेना ने बंद कराया फलस्तीनी रेडियो

रेडियो स्टेशन पर हमला

इमेज स्रोत, EPA

इसराइल ने हेब्रॉन में एक फ़लस्तीनी रेडियो स्टेशन पर कार्रवाई कर उसे बंद कर दिया है.

महीने भर के भीतर ये दूसरा रेडियो स्टेशन है जिसे इसराइली सेना ने बंद कराया है.

अल-ख़लीली रेडियो के दफ़्तर में इसराइली सैनिक घुस गए और उन्होंने छह महीने के लिए स्टेशन को बंद करने का सैन्य वारंट दिया.

इसराइली सेना का आरोप है कि यह स्टेशन चरमपंथी गतिविधियों और इसराइली नागरिकों के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा दे रहा है.

फ़लिस्तीनी व्यक्ति

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फ़लिस्तीनी व्यक्ति इस्राइली लेना पर आंसू गैस फेंकते हुए

फ़लस्तीनी सरकार ने इस घटना के लिए इसराइली सेना की निंदा की है और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है.

रेडियो स्टेशन बंद कराए जाने की ये घटनाएं ऐसे वक्त हुई हैं जब इसराइली लोगों और इसराइली सुरक्षा बलों पर फ़लस्तीनियों के बढ़े हैं.

इसके अलावा वहां बसाए गए यहूदियों और प्रदर्शनकारी फ़लस्तीनियों के बीच भी झड़पें हो रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>