इसरायल: फ़लस्तीनी हमले में पांच की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल और पश्चिमी तट में हुए दो हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि पहले पहली घटना तेल अवीव में हुई जहां एक फ़लस्तीनी व्यक्ति ने दो इसराइली नागरिकों की एक दुकान के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी.
जबकि दूसरी घटना में एक यहूदी बस्ती के पास हुई गोलीबारी में एक इसरायलनी नागरिक और दो अन्य लोग मारे गए.
इस इलाके में पिछले दो महीनों में हो रही हिंसक घटनाओं के चलते अब तक 15 इसरायली और दर्जनों फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.
ज़्यादातर फ़लस्तीनियों की मौत या तो इसरायली हमलावरों द्वारा चाकू से किए गए हमलों से हुई है या फिर वे सुरक्षा बलों की गोली के शिकार हुए हैं.
वहीं कई लोग गज़ा और पश्चिमी किनारे पर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़पों में मारे जा चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








