साइकिल चलाओ, सैकड़ों यूरो पाओ

साइकिल चलाओ, यूरो कमाओ

इमेज स्रोत, Google Maps

    • Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

इटली के एक शहर में साइकलिंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई मुहिम शुरू की गई है.

पीसा के उत्तर में स्थित मैसारोसा शहर की नगर परिषद की एक योजना के तहत साइकलि से दफ़्तर जाने वाले लोग साल भर में सैकड़ों यूरो कमा सकते हैं.

स्थानीय समाचार वेबसाइट इल टिरेन के मुताबिक पायलट प्रॉजेक्ट में साइकिल चलाने वालों को प्रति किलोमीटर 25 सेन्ट दिए जाएंगे, हालांकि महीने में अधिकतम राशि 50 यूरो तय की गई है.

इसका मतलब है कि चार पहियों की सवारी छोड़कर दुपहिया सवारी का इस्तेमाल करने वालों की जेब में एक साल में 600 यूरो तक पहुंच सकते हैं.

वहीं प्रदूषण में कमी और स्वास्थ्य के फ़ायदे तो अपनी जगह हैं ही.

साइकिल चलाओ, यूरो कमाओ

इमेज स्रोत, Thinkstock

एक साल के इस पायलट प्रॉजेक्ट में साइकिल से दफ़्तार जाने वाले 50 लोगों को चुना जाएगा और एक स्मार्टफ़ोन ऐप के ज़रिए हर रोज़ उनकी साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड रखा जाएगा.

ट्राफ़िक नियमों के उल्लंघन पर लगाए जाने वाले जुर्माने की राशि से इस योजना का खर्च निकाला जाएगा.

वेबसाइट के मुताबिक इटली के नियमानुसार ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन में वसूले गए जुर्माने की राशि का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा में ही किया जाता है.

साइकिल चलाओ, यूरो कमाओ

इमेज स्रोत, Thinkstock

स्थानीय काउन्सिलर स्टीफ़ानो नैटली ने कहा, " 'बाइक टू वर्क' योजना से नागरिकों को शहर को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा."

योजना बनाने में मदद करने वाले 'इटालियन फेडरेशन फ्रेन्ड्स ऑफ द बाइसिकल को उम्मीद है कि अन्य शहर भी इस योजना को अपनाएंगे.

फ्रांस में 2014 में ऐसी ही योजना लागू गई थी जिसके परिणाम मिले-जुले रहे थे.

<bold>( <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCMonitoring?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring/?fref=ts" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक औ</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>र <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>