कनाडा: सैकड़ों 'टॉपलेस' महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP
कनाडा के ओनटैरिओ शहर में सैकड़ों महिलाओं ने अपनी कमीज़े उतारकर विरोध प्रदर्शन किया है.
ये मामला तब उठा जब ओनटारियो के किचेनेर शहर में अपनी कमीज़ उतारकर साइकिल चला रही तीन बहनों को पुलिस ने रोका.
तीनों बहनें- तमीरा, नादिया और अलीशा मोहम्मद को बग़ैर कमीज़ के साइकिल चलाते हुए पुलिस ने रोका और कमीज़ पहनने के लिए कहा.
बहनों ने कहा कि गर्मी की वजह से उन्होंने कमीजें उतार दी थीं और इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि उन्हें साइकिल सुरक्षा के मामले में रोका गया था.
ग़ौरतलब है कि अदालत के 1996 के एक फ़ैसले के तहत शहर में महिलाएँ शरीर का ऊपरी हिस्से में बगैर कुछ पहने सार्वजनिक जगहों पर जा सकती हैं.

इमेज स्रोत, AFP
विरोध प्रदर्शन के दौर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने हाथों में तख़्तियां उठा रखी थीं.
इन पर लिखा था, “ये स्तन हैं, बम नहीं. चैन से रहिए.” एक दूसरा नारा था, “नग्नता कामुकता नही है.”
जिन तीन बहनों ने विरोध प्रदर्शन का आहवान किया था, उनमें से एक गायिका हैं, जो अलीशा ब्रिला के नाम से स्टेज पर गाती हैं और कई बार पुरस्कारों के लिए नामित हो चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












