'फ़्रांस युद्ध की स्थिति में है, आईएस को तबाह कर देंगे'

इमेज स्रोत, Reuters
फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि फ़्रांस युद्ध की स्थिति में है.
फ़्रांस की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेरिस हमले जंगी कार्रवाई थे और फ़्रांस इसके जवाब में इस्लामिक स्टेट को तबाह करने के लिए प्रतिबद्ध है.
शुक्रवार को पेरिस में हुए आत्मघाती हमलों और धमाकों में 129 लोग मारे गए और 350 लोग घायल हुए.
पैलेस ऑफ़ वर्साये में ओलांद ने कहा कि वे देश में इमरजेंसी को तीन महीने तक बढ़ाने का बिल रखेंगे.
उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी पर हमला करने वालों की नागरिकता छीनने पर विचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि संभव है कि 'जिहादी आतंकवाद' के ख़िलाफ़ युद्ध में संभव है कि देश के संविधान में संशोधन करने पड़ें. .
उन्होंने कहा, "हम सभ्यताओं के युद्ध में शामिल नहीं हैं क्योंकि ये क़ातिल किसी सभ्यता का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. हम जिहादी आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध कर रहे हैं जो समूचे विश्व के लिए ख़तरा है न कि सिर्फ़ फ़्रांस के लिए."

इमेज स्रोत, AP
ओलांद ने कहा, "ये युद्ध जो कुछ सालों पहले शुरू हुआ है, हम जानते हैं कि इसमें वक़्त लगेगा और हमें सब्र से काम लेना है."
उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए अधिकतर लोग तीस साल से कम उम्र के थे.
सीरिया के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "हम सीरिया में राजनयिक समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहां हमारे लिए मुद्दा बशर अल असद नहीं हैं बल्कि इस्लामिक स्टेट है. हम इस्लामिक स्टेट का ख़ात्मा करना चाहते हैं."
ओलांद ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ युद्ध मैं वैश्विक शक्तियों को एकजुट करने के लिए वो अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे.

इमेज स्रोत, AP
ओलांद ने कहा, "हम अपना विमानवाहक युद्धपोत भूमध्यसागर के पूर्वी क्षेत्र में भेज रहे हैं और इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में अब तीन गुणा अधिक बल लगा रहे हैं."
फ़्रांस की सीमाओं को नियंत्रित करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "यदि फ़्रांस अपनी सीमाएं सील करता है तो ये यूरोपीय संघ के सिद्धांत के ख़िलाफ़ होगा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












