पेरिस: दूसरी कार से 'फ़रार' हुए संदिग्ध की तलाश

इमेज स्रोत, EPA
पेरिस हमलों के जाँचकर्ताओं और अदालती सूत्रों के अनुसार रविवार को पूर्वी पेरिस के बाहरी इलाक़े में एक कार मिली है जिसका हमलावरों ने इस्तेमाल किया था.
इसमें कई क्लैशनिकोव राइफ़लें मिली हैं. इसके अलावा इस बात के संकेत भी मिले हैं कि हमले में शामिल कम से कम एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा.

इमेज स्रोत, Others
माना जा रहा है कि इस गाड़ी को जिस शख़्स ने किराए पर लिया, वह हमलावरों का मददगार हो सकता है और वह भागने में भी कामयाब रहा. अब पुलिस का सारा ध्यान इस संदिग्ध की तलाश में लग गया है. इसकी गरिफ़्तारी के लिए इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट जारी किया गया है.
शुक्रवार रात को पेरिस में हुए आत्मघाती हमलों और बम धमाकों में 129 मारे गए, लगभग 350 घायल हुए जिनमें से 100 से अधिक की हालत गंभीर है.

इमेज स्रोत, EPA
इससे पहले पुलिस को कॉनसर्ट हॉल के पास से एक गाड़ी मिली थी जिस पर बेल्जियम का रजिस्ट्रेशन नंबर है.
अब तक इन हमलों से जुड़े होने के शक़ में सात लोगों को ब्रसेल्स में गिरफ़्तार किया गया है और एक संदिग्ध हमलावर की पहचान की गई है.

इमेज स्रोत, epa
इस्लामी कट्टपंथी संगटन आईएस ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
इससे पहले पुलिस ने 29 साल के फ़्रांसीसी नागरिक उमर इस्माइल मुस्तफ़ई को घटनास्थल से मिली एक ऊंगली के ज़रिए पहचाना गया था.
पुलिस के मुताबिक उमर इस्माइल की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और इस्लामी कट्टरपंथ की ओर रुझान के कारण उनकी सेक्युरिटी फ़ाइल भी तैयार की गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बीच ग्रीस की सरकार ने कहा है कि पेरिस के एक हमलावर के शव के पास से जो सीरियाई पासपोर्ट मिला है वह उस व्यक्ति का है जो पिछले महीने ग्रीस से गुज़रा था.
इस बात की जाँच की जा रही है कि क्या कोई हमलावर ग्रीस के ज़रिए यूरोप आया था. इस साल पाँच लाख से ज़्यादा शरणार्थी और अप्रवासी तुर्की से ग्रीस आए हैं जिसमें कई सीरियाई भी हैं.

इमेज स्रोत, Getty
यूरोपीय संघ तुर्की पर दवाब डालता रहा है कि वो शरणार्थियों की संख्या को कम करे.
फ़्रांसीसी मीडिया के अनुसार पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या हमलावर सीरिया गए थे.

इमेज स्रोत, AP
अभियोजकों का कहना है कि हमलावरों के पास आत्मघाती बेल्ट और क्लाशनिकोव थे, वो तीन टीमों में बंटे हुए थे और आशंका है कि कुछ हमलावर भाग निकलने में सफल रहे.
पेरिस के पुलिस प्रमुख फ़्रांस्वा मोलिन्स ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हमें इस बात का पता लगाना है कि वे किस तरफ़ से आए थे और इस काम के लिए उन्हें पैसे कहां से मिले.''
मोलिन्स के अनुसार बेल्जियम से पकड़े गए सात लोगों का संबंध पेरिस हमलों से है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












