पेरिस हमले में तीन टीमें थीं शामिल: पुलिस

इमेज स्रोत, AP
फ़्रांस में पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी पेरिस में हुए चरमपंथी हमलों में हमलावरों की तीन टीमें शामिल थीं.
पेरिस के पुलिस प्रमुख फ़्रांस्वा मोलिन्स ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हमें इस बात का पता लगाना है कि वे किस तरफ़ से आए थे और इस काम के लिए उन्हें पैसे कहां से मिले.''
उनके अनुसार सात हमलावर मारे गए हैं, वे सभी भारी हथियारों से लैस थे और सभी ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी.

इमेज स्रोत, AFP
मोलिन्स ने कहा कि हमलावरों में से एक फ़्रांस का एक 30 वर्षीय नागरिक है जिसका आपराधिक रिकॉर्ड तो है लेकिन वो कभी जेल नहीं गया था.
पेरिस शहर के कई इलाक़ों में हुए हमलों में अब तक 129 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. इन हमलों में एक कन्सर्ट हॉल, स्टेडियम, रेस्त्रां और बार को निशाना बनाया गया था.
350 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से 100 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मोलिन्स के अनुसार बेल्जियम से पकड़े गए तीन लोगों का संबंध पेरिस हमलों से है.

इमेज स्रोत, Getty
बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने कहा है कि पकड़े गए तीन लोगों में से एक शुक्रवार की शाम पेरिस में मौजूद था.
मोलिन्स ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस का सारा ध्यान दो गाड़ियों पर है. पुलिस ने कॉन्सर्ट हॉल के पास से एक गाड़ी बरामद की है जिस पर बेल्जियम का रजिस्ट्रेशन नंबर है.
ये गाड़ी बेल्जियम में रह रहे एक फ़्रांसीसी नागरिक के पास थी. पुलिस को एक दूसरी गाड़ी की तलाश है जिसका इस्तेमाल दो जगह पर हमले में किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












