पेरिस: पुलिस को 'ख़तरनाक संदिग्ध' की तलाश

इमेज स्रोत, Others

फ्रांस की पुलिस ने एक व्यक्ति की फोटो जारी है जिसे पेरिस में शुक्रवार को हुए हमलों से संबंधित माना जा रहा है.

इस व्यक्ति का नाम अब्देसलाम सालाह है और उसकी उम्र 26 साल है. बेल्जियम में जन्मे सालाह को पुलिस ने 'ख़तरनाक' बताया है.

अधिकारियों का कहना है कि पेरिस में हमले के दौरान मारे गए सात हमलावरों में से दो बेल्जियम में रह चुके थे.

फ्रांस के गृह मंत्री बैर्ना कासेनेव ने कहा कि हमलों की योजना 'बेल्जियम में रहने वाले कुछ लोगों के समूह' ने तैयार की जिन्हें 'फ्रांस में बैठे कुछ लोगों की मदद मिली'.

फ्रांस की पुलिस ने सालाह के बारे में लोगों से जानकारी देने को कहा है, साथ ही ये भी कहा है कि वो ख़ुद उसके क़रीब जाने की कोशिश न करें.

माना जाता है कि अब्देसलाम उन तीन भाइयों में से एक है जो इस हमले से जुड़े माने जा रहे है.

एक भाई की हमले के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार को पेरिस में रेस्त्राओं, कंसर्ट हॉल और स्टेडियम के पास हुए हमलों में 129 लोग मारे गए जिनकी याद में फ्रांस में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.

हमलों में सैकड़ों लोग घायल भी हुए जिनमें कइयों की हालत गंभीर है.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज स्रोत, AFP Getty

इमेज स्रोत, EPA

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>